15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले कमरों में जड़ा ताला

रिम्स प्रबंधन ने किया विभिन्न हॉस्टलों का निरीक्षण रांची : रिम्स के वर्किग नर्सिग हॉस्टल का शुक्रवार को रिम्स प्रबंधन ने निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्टल के 100 कमरों का निरीक्षण किया गया. मौके पर मैट्रन, सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड भी थे. निरीक्षण के दौरान हॉस्टल के जो भी कमरे किसी को आवंटित नहीं थे, […]

रिम्स प्रबंधन ने किया विभिन्न हॉस्टलों का निरीक्षण
रांची : रिम्स के वर्किग नर्सिग हॉस्टल का शुक्रवार को रिम्स प्रबंधन ने निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्टल के 100 कमरों का निरीक्षण किया गया. मौके पर मैट्रन, सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड भी थे. निरीक्षण के दौरान हॉस्टल के जो भी कमरे किसी को आवंटित नहीं थे, वहां प्रबंधन ने अपना ताला लगा दिया, जबकि कुछ नर्सें हॉस्टल के कमरों में ताला लगा कर गायब रहीं,
जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने उन कमरों का ताला तोड़ा. वर्किग हॉस्टल में 350 कमरे हैं. इनमें से 50 कमरों का निरीक्षण गुरुवार को किया गया था. बताया जाता है कि कई नर्से अपने जिम्मे में चार-चार कमरें रखी हुई थीं.
निरीक्षण के दौरान प्रबंधन के साथ परिजनों की बकझक भी हुई. करीब आधे-घंटे तक बकझक हुई. काफी देर बात मामला शांत हुआ.
रिम्स में छात्रों के दो गुटों में मारपीट
रांची. रिम्स में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट आपस में ही भिड़ गये. घटना हॉस्टल नंबर चार की है. बताया जाता है कि वर्ष 2009 के छात्र शैलेश के साथ रिम्स के ही छात्र मुरारी व उसके दोस्तों ने मारपीट की. ये लोग रिम्स में ही इंटर्नशिप कर रहे हैं. शाम को शैलेश व उसके दोस्तों की मुरारी व उसके दोस्तों के साथ फिर झंझट हो गयी. उसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हुई. इधर, पुलिस ने मारपीट के आरोपी मुरारी और अविनाश को हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें