नगरऊंटारी (गढ़वा). शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से पेट्रोल पंप के निकट जंगीपुर ग्राम में बनने वाले गायत्री शक्तिपीठ निर्माण की आधारशिला गंगा-दशहरा व गायत्री जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व प्रखंड प्रमुख लता देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रखी. आधारशिला के अवसर पर दीप यज्ञ भी किया गया. अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में बननेवाले गायत्री शक्तिपीठ के लिए भूमि अनिल अग्रवाल के सौजन्य से दिया गया है. मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य अजीत चौबे ने बताया कि आज ही के दिन पं श्री रामशर्मा आचार्य का देहावसान हुआ था. इसलिए गायत्री परिवार के लोग इस दिन को महाप्रयाण दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्होंने शक्तिपीठ निर्माण में सहयोग करनेवाले दानदाताओं का उल्लेख करते हुए गायत्री परिवार की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया. मौके पर गढ़वा जिले के जिला प्रबंध ट्रस्टी विश्वनाथ उपाध्याय, शिवशंकर प्रसाद, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार पप्पू, विपिन सिंह,अमरनाथ पांडेय, महेंद्र चंद्रवंशी, अशोक चौबे, रामप्रसाद, शिव कुमार मेहता, गिरिवर सिंह कुशवाहा,महेंद्र मेहता, अनिल लाल अग्रवाल, भगवान प्रसाद जायसवाल, ललसू राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शक्तिपीठ निर्माण की आधारशिला रखी
नगरऊंटारी (गढ़वा). शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से पेट्रोल पंप के निकट जंगीपुर ग्राम में बनने वाले गायत्री शक्तिपीठ निर्माण की आधारशिला गंगा-दशहरा व गायत्री जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व प्रखंड प्रमुख लता देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रखी. आधारशिला के अवसर पर दीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement