Advertisement
सड़क हादसे में रेलकर्मी की मौत
मांडर : मांडर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार टोरी चंदवा के रेलकर्मी अवध बिहारी राम (40) की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गय़े घायलों में रेलवे कर्मी की पत्नी अनिता देवी (35) सहित चान्हो के चामा निवासी शंकर उरांव (18), उषा कुमारी (13), लक्ष्मी कुमारी […]
मांडर : मांडर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार टोरी चंदवा के रेलकर्मी अवध बिहारी राम (40) की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गय़े घायलों में रेलवे कर्मी की पत्नी अनिता देवी (35) सहित चान्हो के चामा निवासी शंकर उरांव (18), उषा कुमारी (13), लक्ष्मी कुमारी (15), सुकरमणि कुमारी (17) तथा चोरेया के शशि साहू (18) शामिल हैं. घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पहली घटना एनएच 75 पर हेसमी मोड़ के समीप की है.
यहां सुबह करीब 10 बजे बाइक (जेएच 07ई-7933) से चंदवा से रांची की ओर जा रहे अवध बिहारी राम व उनकी पत्नी अनिता देवी को एक ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे अवध बिहार राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
बताया जा रहा है कि अवध बिहारी राम अपनी पत्नी के साथ चेकअप के लिए रांची जा रहे थ़े दूसरी घटना एनएच 75 पर दिन के करीब 10:30 बजे मांडर बाजार टांड़ के समीप हुई, जहां तीन लड़कियों को बाइक (जेएच 01 बीजे-6155) पर बैठा कर कंदरी से मांडर की ओर जा रहे शंकर उरांव ने सड़क किनारे खड़े शशि साहू को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक से गिर कर तीनों लड़कियों समेत खुद भी घायल हो गया़ शंकर उरांव को गंभीर चोट आयी है. मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement