वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक ही जिल२ में कई वषार्ें से पदस्थापित सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिस पदाधिकारियों को बदलने का आदेश दिया है. तबादला जल्द से जल्द करने को कहा गया है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से कहा है कि शहरी क्षेत्र और अच्छे जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को देहाती क्षेत्र और नक्सल प्रभावित जिलों में पदस्थापित किया जाये. मुख्यमंत्री से मिले आदेश के आलोक में पुलिस मुख्यालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सार्वजनिक समारोह में भी कई बार यह कह चुके हैं कि एक ही जिला में बार-बार पदस्थापित होनेवाले पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का तबादला किया जाये. रांची व बोकारो जोन के आइजी ने मुख्यालय को भेजी रिपोर्टएक ही जिले के बार-बार पदस्थापित किये जाने के सिलसिले में बोकारो जोन के आइजी तदाशा मिश्र और रांची जोन के आइजी सुमन गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. बोकारो आइजी की रिपोर्ट में उन पुलिस पदाधिकारियों के नाम का उल्लेख है, जो अपने 20-25 सालों से कोयला क्षेत्र के विभिन्न जिलों में पदस्थापित रहे हैं. रांची आइजी की रिपोर्ट में वैसे पुलिस पदाधिकारियों का नाम का उल्लेख है, जो बार-बार रांची, जमशेदपुर, चाईबासा जिला में पदस्थापित होते रहे हैं. पुलिस मुख्यालय दोनों आइजी की रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है. समीक्षा के बाद ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जायेगा.
एक ही जिला में जमे सिपाही से इंस्पेक्टर तक को बदलने का आदेश
वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक ही जिल२ में कई वषार्ें से पदस्थापित सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिस पदाधिकारियों को बदलने का आदेश दिया है. तबादला जल्द से जल्द करने को कहा गया है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से कहा है कि शहरी क्षेत्र और अच्छे जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement