रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में मरीजों का इलाज कॉरिडोर के फर्श पर चल रहा है. मौसमी बीमारियों के कारण मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो गयी है कि वार्ड की गैलरी से होती हुई फ्लोर के कॉरिडोर तक पहुंच गयी है. कॉरिडोर में भी मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है. इससे मरीज मेडिसिन आइसीयू तक पहुंच गये हैं.
BREAKING NEWS
कॉरिडोर में भी इलाज
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में मरीजों का इलाज कॉरिडोर के फर्श पर चल रहा है. मौसमी बीमारियों के कारण मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो गयी है कि वार्ड की गैलरी से होती हुई फ्लोर के कॉरिडोर तक पहुंच गयी है. कॉरिडोर में भी मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है. […]
मरीजों की संख्या बढ़ जाने के कारण चिकित्सक एवं नर्स पर इलाज का दबाव बढ़ गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण चिकित्सक का दो दिन लगातार शिफ्ट होना है.
डॉ विद्यापति के वार्ड में बेड की क्षमता 24 है, जबकि मरीज 103 भरती हैं. मरीजों की संख्या बढ़ जाने से फ्लोर के फर्श के अलावा 10 से ज्यादा मरीजों को डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मरीजों की यह संख्या शनिवार को चिकित्सक के ओपीडी होने एवं रविवार को इमरजेंसी होने के कारण हुआ है. डॉ विद्यापति की यूनिट में यह विगत 15 दिन में यह दूसरी बार है जब मरीज अधिक होने पर कॉरिडोर तक पहुंच गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement