21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल में हिंदी दिवस मनाया गया

रांची: हिंदी दिवस के मौके पर सीसीएल मुख्यालय समेत सभी विभागों में राजभाषा में बेहतर कार्य करने के लिए कथारा क्षेत्र को पहला पुरस्कार दिया गया. राज्यसभा सांसद धीरज साहू और सीसीएल के निदेशक तकनीक टीके नाग ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. हिंदी में कार्य करने के लिए ढोरी क्षेत्र को दूसरा और अरगडा […]

रांची: हिंदी दिवस के मौके पर सीसीएल मुख्यालय समेत सभी विभागों में राजभाषा में बेहतर कार्य करने के लिए कथारा क्षेत्र को पहला पुरस्कार दिया गया. राज्यसभा सांसद धीरज साहू और सीसीएल के निदेशक तकनीक टीके नाग ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. हिंदी में कार्य करने के लिए ढोरी क्षेत्र को दूसरा और अरगडा क्षेत्र को तीसरा पुरस्कार दिया गया. सांसद ने सीसीएल के विभिन्न विभागों में हिंदी के प्रयोग पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि सीसीएल में काम करनेवाले मजदूर, श्रमिक हिंदी में संवाद प्रेषण का काम करें. सीसीएल के निदेशक श्री नाग ने कहा कि कंपनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि भाषा का प्रश्न जीवन का प्रश्न है. जीवन से जुड़े हर पहलू से भाषा जुड़ी है. मनुष्य जो सोचता है, वह अपनी भाषा में ही उचित तरीके से प्रकट कर सकता है. सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र ने कहा कि हिंदी में बोलचाल के साथ-साथ लेखन का काम भी होना चाहिए. सीवीओ विस्मिता तेज ने कहा कि हमें हिंदी राजभाषा पर गर्व होना चाहिए. समारोह का संचालन मथुरा प्रसाद पांडेय ने किया. आरएस महापात्र ने धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता, टिप्पणी-आलेखन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. 240 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

भारतीय विधिक माप विज्ञान : रांची. भारतीय विधिक माप विज्ञान संस्थान, कांके में हिंदी पखवाड़ा का 16 सितंबर को समापन हो गया. कार्यालय के कर्मियों को अधिकतर कार्य हिंदी में करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये. निदेशक राजेश्वर कुमार ने बताया कि देश के हिंदीभाषी राज्यों से आये हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए इस बार आधारभूत प्रशिक्षण पाठय़क्रम भी हिंदी माध्यम से चलाये जा रहे हंै. इससे पूर्व संस्थान में कानून विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय विधिक माप विज्ञान के निदेशक बीएन दीक्षित, राज्य के नियंत्रक केसी चौधरी, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, कर्नाटक के विधिक माप विज्ञान नियंत्रक के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें