18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई के बाद हटाये जायेंगे सैप के जवान

भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ ने विरोध जतायावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड ऑक्जलरी पुलिस (सैप) में कार्यरत सेना के रिटायर जवानों का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो जायेगा. इसके मद्देनजर सैप के जवानों को हथियार व कारतूस जमा करने का आदेश दिया गया है. सरकार ने सेवा विस्तार नहीं देने का निर्णय लिया है. झारखंड भूतपूर्व सैनिक […]

भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ ने विरोध जतायावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड ऑक्जलरी पुलिस (सैप) में कार्यरत सेना के रिटायर जवानों का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो जायेगा. इसके मद्देनजर सैप के जवानों को हथियार व कारतूस जमा करने का आदेश दिया गया है. सरकार ने सेवा विस्तार नहीं देने का निर्णय लिया है. झारखंड भूतपूर्व सैनिक (इएसएम) कल्याण संघ ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है. संघ के चेयरमैन रिटायर कर्नल बीएन दुबे ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्यरत जवानों के सेवा विस्तार का आग्रह किया है. साथ ही कहा है कि कार्यरत जवानों को अगले तीन साल या 60 साल की उम्र तक के लिए सेवा विस्तार दी जाये. बिहार, ओडि़शा आदि राज्यों के अनुसार झारखंड में भी वेतन, अवकाश आदि की विसंगतियों को दूर किया जाये. जानकारी के मुताबिक सरकार ने सैप के दो बटालियन के पदों को भरने के लिए नये सिरे से जवानों का चयन करने का निर्णय लिया है. इसमें वही रिटायर जवान शामिल हो पायेंगे, जिनकी उम्र 55 वर्ष या उससे कम है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि सैप के दोनों बटालियन में अभी जो जवान तैनात हैं, उनमें से भी कई की उम्र 55 साल या इससे कम है. वे फिर से चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें