23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 मई ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग

गुरु बलवान हो तो बनता है संतान सुख का योगरांची. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिष शास्त्री डॉ आरके तिवारी ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि परिवार में संतान होने का संबंध व्यक्ति के ग्रहों की स्थिति से भी […]

गुरु बलवान हो तो बनता है संतान सुख का योगरांची. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिष शास्त्री डॉ आरके तिवारी ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि परिवार में संतान होने का संबंध व्यक्ति के ग्रहों की स्थिति से भी होता है और ऐसे में कुंडली का परीक्षण कराना आवश्यक है. संतान प्राप्ति पर अपनी सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि संतान का विचार कुंडली में पंचम स्थान और जन्मस्थ चंद्रमा के पंचम स्थान से होता है. लग्नेश यदि पांचवें भाव में हो और गुरु बलवान हो तो संतान का योग बनता है. इसके अलावा संतान स्थान पर मंगल व शुक्र की एक पद, द्विपद या त्रिपद दृष्टि होनी आवश्यक है. यदि कुंडली के परीक्षण के दौरान केंद्र त्रिकोणाधिपति शुभ ग्रह हो और उनमें से पंचम में कोई ग्रह अपक्ष्य हो तथा पंचमेश 6,8,12 वें भाव में हो तो संतान सुख का अवसर प्राप्त होता है. कुंडली के पंचम स्थान में बुध, कर्क और तुला में से कोई राशि उपस्थित हो,पंचम में शुक्र या चंद्रमा स्थित हो अथवा इनकी दृष्टि पंचम पर हो तो कई संतान होने का योग बनता है. कुंडली के परीक्षण से संतान नहीं होने के योग को भी देखा जा सकता है. सिंह राशि में शनि, मंगल पंचम भाव में स्थित हो और पंचमेश छठे भाव में हो तो संतान सुख का योग नहीं बनता है. इसी प्रकार बुध और लग्नेश में दोनों लग्न के बिना अन्य केंद्र स्थानों में हो तो ऐसी स्थिति में संतान प्राप्ति में कष्ट की संभावना देखी जाती है. इसके साथ विलंब से संतान प्राप्ति का भी योग बनता है. लग्नेश, पंचमेश और नवमेश आदि तीनों ग्रह शुभ ग्रह से युक्त हो कर 6,8,12वें भाव में गये हों तो ये विलंब से संतान सुख के योग को प्रदर्शित करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें