21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पाकिस्तानी हवा ढा रही भारत में कहर

लू के थपेड़ों से 500 से अधिक लोगों की मौत एजेंसियां, नयी दिल्ली पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकी ही भारत को परेशान करते रहे हैं. लेकिन अब पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा के थपेड़ों ने भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को झुलसा दिया है. बीते कुछ दिनों में गर्मी और लू […]

लू के थपेड़ों से 500 से अधिक लोगों की मौत एजेंसियां, नयी दिल्ली पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकी ही भारत को परेशान करते रहे हैं. लेकिन अब पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा के थपेड़ों ने भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को झुलसा दिया है. बीते कुछ दिनों में गर्मी और लू के चलते देश भर में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मई में लू चलना यूं तो सामान्य बात है, लेकिन इस सीजन में कई वजहों से मौसम बेहद गर्म है. उनमें से एक वजह दक्षिणी पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं भी हैं, जिनके चलते पूरे उत्तर भारत में लोग बेहाल हैं.मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव ने बताया, पाकिस्तान के सिंध में इन दिनों तापमान 49 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. वहां से आने वाली हवाओं ने भारत में भी गर्मी बढ़ा दी है. दिल्ली में मंगलवार को तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बीते 10 सालों में मई के महीने में यह सबसे अधिक तापमान था. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है और आने वाले कम से कम तीन दिनों तक गरम हवा के थपेडे़ लोगों को यूं ही सताते रहेंगे.पाक में पारा 49 डिग्रीपाकिस्तानी मौसम विभाग के अनुसार सिंध के जकोबाबाद में सोमवार को तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था. सूबे के अधिकतर इलाकों में दिन के वक्त तापमान 48 से 50 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इसी वजह से सिंध से लगते उत्तर भारत में भी इसका प्रकोप देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें