18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व स्पीकर से मांगी गयी 50 लाख की लेवी

रांची/चितरा : पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता से नक्सली के नाम पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है. लाल स्याही से लिखे गये इस पत्र में 19 जून तक रांची के हटिया स्टेशन पर 50 लाख रुपये लेकर आने की बात कही गयी है. राशि नहीं देने […]

रांची/चितरा : पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता से नक्सली के नाम पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है. लाल स्याही से लिखे गये इस पत्र में 19 जून तक रांची के हटिया स्टेशन पर 50 लाख रुपये लेकर आने की बात कही गयी है. राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. पत्र मिलने के बाद पूर्व स्पीकर ने चितरा पुलिस समेत वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी है.
पत्र में कहा है कि मैं चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू, बाढ़, गिरिडीह रांची का वह शेर हूं. वैसे तो एक करोड़ से अधिक राशि आपसे लेनी थी, लेकिन 50 लाख रुपये की ही मांग की गयी है. आपको सोचने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. आप अपनी भलाई चाहते हैं, तो निर्धारित समय के अंदर राशि पहुंचा दें. आप जीना चाहते हैं, तो हमलोगों को ललकारना नहीं.
कितने मंत्री-संतरी, डॉक्टर, डीआइजी व बिजनेसमैन गोली-बम का शिकार बन चुके हैं. इस बात की किसी को भनक भी लगी तो आपको मसलना चुटकी का काम होगा. अधिक चालाकी दिखायी, तो चौराहे पर गोली से उड़ा देंगे. पत्र में कहा है कि चितरा कोलियरी आपका है. यदि उसे संभाल कर रखना है तो पैसा चुपचाप पहुंचा दें.
नक्सली संगठन के नाम से भेजा गया स्पीड पोस्ट
कहा: चालाकी दिखायी तो चौराहे पर उड़ा देंगे
मुङो धमकी भरा पत्र मिला है. 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है. मैंने पुलिस प्रशासन एवं राज्य के आलाधिकारी व माननीय मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को सूचना दे दी है. इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. आम जनता की जानमाल की रक्षा का भार सरकार पर है.
शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व स्पीकर
पूर्व स्पीकर को स्पीड पोस्ट से एक पत्र मिलने की जानकारी मिली है. पैसे की मांग की गयी है. चितरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
पी मुरुगन, एसपी देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें