रांची में खुला है कंट्रोल रूम रांची : हटिया -जम्मूतवी (टाटा) एक्सप्रेस सोमवार को कोशांबी जिले के शिरातू व आस्था सराय के बीच आठ डिब्बे बेपटरी हो गयी. जो कोच दुर्घटना ग्रस्त हुए है उसमें एस थ्री,फोर,फाइब, सिक्स, पैंट्रीकार,बी वन,ए वन व बी टू का कोच है. रांची रेल मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि इस घटना में दो यात्री की मौत हुई है.इसके अलावा एक यात्री गंभीर रूप से व पांच यात्री को हल्की चोटें आयी है. उन्होंने कहा कि इस घटना को देखते हुए रेलवे की ओर से रांची,मूरी,टाटा,कानपुर,इलाहाबाद व राउरकेला में कंट्रोल रूम खुला है. जहां इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. रांची में पूछताछ कार्यालय के फोन नंबर 2460488,2461404,मूरी में 0652-2244444, राउरकेला में 0611-2510680,टाटानगर में 0657-2290382 के अलावा इलाहाबाद में 0532-1072, कानपुर 0512-1072, 2323015, 16 व 18 पर संपर्क कर सकते है.यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा. पूछताछ कार्यालय में लगी भीड़ घटना की सूचना मिलने के बाद से रांची रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में यात्री घटना के संबंध में जानकारी ले रहे थे. यहां एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया है.जिसमें सूचना दी जा रही है.यात्री के परिजन बार बार घटना की जानकारी ले रहे थे. वहीं वे अपने परिजनों से भी बात कर रहे थे.आज आनेवाली ट्रेनें विलंब से आयेगीरांची : मुख्य मार्ग में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मंगलवार को रांची आनेवाली जम्मूतवी,झारखंड स्वर्ण जयंती सहित अन्य ट्रेनें विलंब से आयेगी.ट्रेन के आने के संबंध में समय की सही जानकारी के लिए पूछताछ कार्यालय से जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा रेलवे के साइड पर भी जानकारी उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
हटिया जम्मूतवी एक्सप्रेस बेपटरी हुआ (पढ़ लें)
रांची में खुला है कंट्रोल रूम रांची : हटिया -जम्मूतवी (टाटा) एक्सप्रेस सोमवार को कोशांबी जिले के शिरातू व आस्था सराय के बीच आठ डिब्बे बेपटरी हो गयी. जो कोच दुर्घटना ग्रस्त हुए है उसमें एस थ्री,फोर,फाइब, सिक्स, पैंट्रीकार,बी वन,ए वन व बी टू का कोच है. रांची रेल मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement