21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाल-मटोल रवैये से छह माह बेकार गया

ग्रामीण कार्य विभाग रांची : ग्रामीण कार्य विभाग के टाल-मटोल रवैये के कारण ग्रामीण सड़कों व पुलों का काम शुरू करने में पांच से छह माह विलंब हो गया है. यानी विभाग का पांच से छह माह बेकार चला गया. विभाग इतने दिनों तक सड़क व पुल का टेंडर लेकर बैठा रहा. टेंडर का निष्पादन […]

ग्रामीण कार्य विभाग
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग के टाल-मटोल रवैये के कारण ग्रामीण सड़कों व पुलों का काम शुरू करने में पांच से छह माह विलंब हो गया है. यानी विभाग का पांच से छह माह बेकार चला गया. विभाग इतने दिनों तक सड़क व पुल का टेंडर लेकर बैठा रहा. टेंडर का निष्पादन नहीं किया गया.
अब जाकर विभाग जागा है. टेंडर का निष्पादन किया जा रहा है. अब काम आवंटित करने से लेकर शुरू कराने में कम से कम एक माह का समय लगेगा. इस बीच बरसात आ जायेगा और काम शुरू भी नहीं हो पायेगा. ऐसी स्थिति में अब अक्तूबर में ही काम शुरू हो पायेगा. यानी पहले का छह माह और बाद का चार माह कुल 10 माह विभाग का बरबाद हो रहा है.
क्या है मामला: विभाग ने पुल व सड़कों के लिए दिसंबर में ही बड़ी संख्या में टेंडर आमंत्रित किया था, लेकिन तब टेंडर का निष्पादन रोक दिया गया. मामले को लटका कर रखे रहा गया. इस बीच टेंडर निष्पादन के मामले की जांच का आदेश हुआ. जांच की अवधि तक फिर टेंडर लटका रहा. अब जाकर मई महीने में विभाग की नींद खुली, तो टेंडर कमेटी बना कर आनन-फानन में टेंडर निष्पादन शुरू किया.
फंसी है 200 करोड़ की योजना: जानकारी के मुताबिक, सड़क व पुल दोनों को मिला कर करीब 200 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था, जिसका निष्पादन लटका रहा. हालांकि बीच-बीच में कुछ टेंडर निष्पादित किये गये. मुख्य अभियंता के स्तर पर टेंडर निष्पादित हुए, पर बड़ी योजनाओं का टेंडर लटका रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें