कैप्शन …प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते बीइइओ.बालूमाथ. प्रखंड साक्षरता समिति द्वारा रविवार को बालूमाथ, चेताग, मासियातु एवं बालू पंचायत में वीटी प्रशिक्षण आरंभ किया गया. बालूमाथ बेसिक स्कूल में बालूमाथ मुखिया अरविंद भगत ने प्रशिक्षण का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा बांटना पुण्य का कार्य है. बीइइओ लल्लू राम ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक के निरक्षरों को साक्षर करना एक चुनौती है, लेकिन यहां उपस्थिति देखने के बाद महसूस हो रहा है कि यह कार्यक्रम सफल होगा. प्रशिक्षण शिविर में बीपीएम सुरेंद्र प्रसाद, साक्षरताकर्मी रामकुमार गुप्ता, प्रेरक सुरेश उरांव, रेखा कुमारी ने साक्षरता के उद्देश्यों की जानकारी दी. वहीं मासियातु एवं बालू पंचायत में प्रशिक्षक अजीत प्रजापति, चेताग में जनार्दन पांडे व सेरनदाग में विष्णु प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. ज्ञात हो कि बारियातु, टोटी, गोनिया, शिबला, फुलसू में प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है. जबकि चीरू, सेरनदाग, बालूमाथ, चेताग, मासियातु व बालू में प्रशिक्षण जारी है. इस अवसर पर शोभन राम, शांति कुमारी, अरुण कुमार गुप्ता, संजीव गुप्ता, फ्लोरेंसिया सोरेन, विजय ठाकुर, पुष्पा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके …चार पंचायत में वीटी प्रशिक्षण शुरू
कैप्शन …प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते बीइइओ.बालूमाथ. प्रखंड साक्षरता समिति द्वारा रविवार को बालूमाथ, चेताग, मासियातु एवं बालू पंचायत में वीटी प्रशिक्षण आरंभ किया गया. बालूमाथ बेसिक स्कूल में बालूमाथ मुखिया अरविंद भगत ने प्रशिक्षण का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा बांटना पुण्य का कार्य है. बीइइओ लल्लू राम ने कहा कि 15 वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement