Advertisement
स्थानीय नीति नहीं बनी है वनरक्षी परीक्षा रोकी जाये
रांची : शुक्रवार को आदिवासी मूलवासी संगठनों की आयोजित बैठक में कहा गया कि अभी तक स्थानीय नीति की घोषणा नहीं की गयी है. इसलिए राज्य में सरकारी पदों पर नियुक्ति नहीं होनी चाहिए. 24 मई को होनेवाली वनरक्षी की परीक्षा एवं 28 जून को होनेवाली सचिवालय सहायक की परीक्षा को रोकने की मांग की […]
रांची : शुक्रवार को आदिवासी मूलवासी संगठनों की आयोजित बैठक में कहा गया कि अभी तक स्थानीय नीति की घोषणा नहीं की गयी है. इसलिए राज्य में सरकारी पदों पर नियुक्ति नहीं होनी चाहिए. 24 मई को होनेवाली वनरक्षी की परीक्षा एवं 28 जून को होनेवाली सचिवालय सहायक की परीक्षा को रोकने की मांग की गयी.
कहा गया कि परीक्षा नहीं रोकी गयी तो 24 मई को महापंचायत आयोजित कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. एक स्थानीय होटल में आयोजित बैठक को धर्मगुरु बंधन तिग्गा, प्रेमशाही मुंडा, रातू महतो, एस अली, सुशील उरांव, कौशिक महतो सहित अन्य ने संबोधित किया. बैठक में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जनपरिषद, झारखंड छात्र संघ, आदिवासी छात्र संघ, कुरमी विकास मोरचा, आदिवासी मूलवासी महासभा सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 24 को
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, रांची वनरक्षी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 24 मई को होगी. इसके लिए राजधानी में 74 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न् दो बजे से शाम चार बजे तक होगी.
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर अनुमंडलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है. यह निषेधाज्ञा 24 मई को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement