Advertisement
नेपाल में कुड़ुख पढ़ायी जायेगी
कुड़ुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लिये गये कई निर्णय रांची : नेपाल में जनजातीय संग्रहालय बनेगा. इसके लिए सतारूढ़ दल के सांसद, नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री विजय कुमार गच्छेदार ने जमीन देने की घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने नेपाल में आयोजित द्वितीय कुड़ुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि उरांव जाति व […]
कुड़ुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लिये गये कई निर्णय
रांची : नेपाल में जनजातीय संग्रहालय बनेगा. इसके लिए सतारूढ़ दल के सांसद, नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री विजय कुमार गच्छेदार ने जमीन देने की घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने नेपाल में आयोजित द्वितीय कुड़ुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि उरांव जाति व कुड़ुख भाषा के विकास में हर संभव मदद की जायेगी.
16 व 17 मई को हुए इस सम्मेलन में नेपाल में ग्रीष्मकालीन कुड़ुख विद्यालय चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें भारत से जाकर शिक्षक पढ़ायेंगे. भारत में कुड़ुख भाषा का राष्ट्रीय अखबार निकालने, शब्दकोश व व्याकरण तैयार कर प्रकाशित करने के निर्णय भी लिये गये. कुड़ुख अकादमी के गठन व कुड़ुख भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्णय भी हुआ.
इस बात पर सहमति बनी कि 23, 24 व 25 अक्तूबर 2015 को कुड़ुख भाषा का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर में व कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी का दशक समारोह मई 2016 में रांची में होगा. कुड़ुख भाषा की शोध पत्रिका का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम में नेपाल के सभासद रिवेती रमण भंडारी, सीताराम मेहता, शेखर कोईराला, अमृत आरयल, भाषाशास्त्री डॉ लाल लयकुरूल, झारखंड से प्रो हरि उरांव, महेश भगत समेत 50 सदस्यीय दल शामिल हुए. भारत, नेपाल व बांग्लादेश के 250 कुड़ुख विद्वान, शिक्षाविद व भाषाशास्त्रियों ने भी हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement