25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने सीएम से की मांग

रांची : सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांग की है स्थानीयता नीति के निर्धारण तक राज्य में किसी भी प्रकार की नियुक्ति परीक्षा न ली जाय़े मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि स्थानीयता के मुद्दे पर आंदोलनरत जनसंगठनों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक यह नीति […]

रांची : सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांग की है स्थानीयता नीति के निर्धारण तक राज्य में किसी भी प्रकार की नियुक्ति परीक्षा न ली जाय़े मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि स्थानीयता के मुद्दे पर आंदोलनरत जनसंगठनों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक यह नीति नहीं बनती, तब तक किसी तरह की नियुक्ति नहीं होगी़ फिर भी राज्य कर्मचारी चयन आयोग 24 मई को 2000 से अधिक वनरक्षी पदों के लिए परीक्षा ले रहा है़
इसके बाद 28 जून को सचिवालय सहायक की परीक्षा होनेवाली है़ मुख्यमंत्री तत्काल इन नियुक्ति परीक्षाओं पर रोक लगायें, अन्यथा सभी जनसंगठन सड़क पर उतरेंग़े इस विषय पर आदिवासी मूलवासी महासभा, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जनपरिषद, कुरमी विकास मोरचा, झारखंड छात्र संघ, आदिवासी बुद्घिजीवी मंच, मूलवासी सदान मोरचा, मूलवासी छात्र संघ, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा सहित अन्य संगठनों की बैठक 22 मई को होटल गंगा आश्रम में बुलायी गयी है़
अलगे सप्ताह से काम करने लगेगा एसआइटी
राज्य में आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री की जांच करने के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) अगले सप्ताह से काम करने लगेगा. जांच दल के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों को अधिसूचना मिल चुकी है. भू राजस्व विभाग ने कार्यालय भी चिह्न्ति कर दिया है. पूर्व विकास आयुक्त देवाशिष गुप्ता को जांच दल का अध्यक्ष बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें