Advertisement
आर्मी वाहन की चपेट में आने से सिपाही की पत्नी की मौत
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित डीजी आवास (होमगार्ड) के निकट बुधवार को सेना के वाहन की चपेट में आने से मेरी रोज बारला (32वर्ष) नामक महिला की मौत हो गयी. इस घटना में महिला के पति संजय बिहा मामूली रूप से घायल हो गये. संजय बिहा सिमडेगा जिला में सिपाही हैं. घटना के बाद […]
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित डीजी आवास (होमगार्ड) के निकट बुधवार को सेना के वाहन की चपेट में आने से मेरी रोज बारला (32वर्ष) नामक महिला की मौत हो गयी. इस घटना में महिला के पति संजय बिहा मामूली रूप से घायल हो गये. संजय बिहा सिमडेगा जिला में सिपाही हैं.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सेना के जवानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीजी आवास और करमटोली चौक के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर लालपुर थानेदार शैलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आर्मी के जवान वहां से गाड़ी लेकर निकल चुके थे. आक्रोशित पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं सेना के वाहन को जब्त करने और दोषी जवानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर दोपहर करीब 12.30 बजे जाम हटा.
जानकारी के अनुसार संजय बिहा छुट्टी पर अपने न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित घर आये हुए हैं. वह सुबह अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर सिलिंडर लाने के लिए रातू रोड जा रहे थे. डीजी आवास से समीप मोड़ पर जैसे ही वह मुड़े, पीछे से आर्मी वाहन ने धक्का मार दिया.
धक्का लगने के बाद पति-पत्नी सड़क पर गिर गये. इसी बीच वाहन का पिछला चक्का महिला के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस ने आर्मी के अधिकारियों को दी और पूछा कि गाड़ी चलाने वाला आर्मी का जवान कौन था.
इस पर आर्मी के अधिकारी अपने साथ चालक तमांग को लेकर लालपुर थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने मामले से वरीय अधिकारियों से विचार- विमर्श के बाद थाना से जमानत पर मुक्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement