Advertisement
मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दिया
सेवानिवृत्ति शिक्षक को लाभ नहीं देने का मामला मंत्री चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया था रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सेवानिवृत्त शिक्षक स्व रामलाल महतो को सेवानिवृत्ति लाभ न दिये जाने के मामले में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने मानव संसाधन सचिव आराधना पटनायक को निर्देश दिया कि वह स्व […]
सेवानिवृत्ति शिक्षक को लाभ नहीं देने का मामला
मंत्री चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया था
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सेवानिवृत्त शिक्षक स्व रामलाल महतो को सेवानिवृत्ति लाभ न दिये जाने के मामले में जांच का आदेश दिया है.
उन्होंने मानव संसाधन सचिव आराधना पटनायक को निर्देश दिया कि वह स्व रामलाल महतो, सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, मारंगमरचा, रामगढ़ के सेवानिवृत्ति लाभ के भुगतान न होने के मामले की अविलंब जांच करायें एवं जांचोपरांत दोषी पदाधिकारी पर नियमानुसार समुचित कार्रवाई करें. सीएम ने तत्काल बकाये का भुगतान उनके परिजनों को किये जाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है, जिसमें दोषी पाये गये व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि स्व रामलाल महतो वर्ष 2005 में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान अब तक नहीं हुआ. स्व महतो का निधन विगत 9.5.2015 को हो गया.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस संबंध में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया था. साथ ही शिकायत की थी कि रामगढ़ के जिला शिक्षा अधीक्षक बिरसा उरांव एवं लिपिक आनंद पांडेय ने सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान के लिए स्व महतो को प्रताड़ित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement