कुलपति ने वार्ता के क्रम में जानकारी दी कि अगस्त 1989 से दिसंबर 1995 तक के बकाये, डीए का भुगतान कर दिया गया है. छठे वेतनमान के भुगतान की जानकारी प्रत्येक शिक्षक को देनी है. विसंगति होने पर वित्त पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही गयी. साथ ही एक प्रतिलिपि संघ को भी दी जायेगी. वार्ता में व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान वित्त पदाधिकारी को देना होगा, 15 दिनों में इस कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
गलती से ज्यादा राशि चले जाने पर शिक्षकों ने वसूली नहीं करने का आग्रह कुलपति से किया. शिक्षकों ने सीनेट/सि¨डकेट में शिक्षक प्रतिनिधि सुनिश्चित करने की बात कही. इस अवसर पर डॉ एडवर्ड एक्का, डॉ एमपी शर्मा, डॉ सुशीला मिश्र, डॉ माधुरीनाथ, डॉ मीना प्रसाद, डॉ बलदेव यादव, डॉ पीके नंदा, डॉ जेके प्रसाद, डॉ एएन चौबे, डॉ केएन प्रसाद, डॉ एस तिग्गा, डॉ सुबोध कुमार, डॉ एल खलखो व अन्य उपस्थित थे.