Advertisement
कांके डैम की जमीन पर हो रहा है कब्जा
अधिग्रहीत भूमि की खरीद-बिक्री रांची : कांके डैम की जमीन बेची जा रही है. दबंग लोग जमीन पर कब्जा करते जा रहे हैं. डैम किनारे सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. कांके डैम के कटहर गोंदा इलाके में बसंत बिहार कॉलोनी, सरोवर नगर के पीछे स्थित प्लॉट संख्या […]
अधिग्रहीत भूमि की खरीद-बिक्री
रांची : कांके डैम की जमीन बेची जा रही है. दबंग लोग जमीन पर कब्जा करते जा रहे हैं. डैम किनारे सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. कांके डैम के कटहर गोंदा इलाके में बसंत बिहार कॉलोनी, सरोवर नगर के पीछे स्थित प्लॉट संख्या 557, 558, 559 और 560 पर दर्जनों मकानों का निर्माण किया जा चुका है.
कई जगहों पर निर्माण कार्य जारी है. जमीन दलाल नकली कागजात के आधार पर वर्षो पहले सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गयी जमीनों को कौड़ी के भाव बेच रहे हैं. जमीन दलालों ने पहले से वहां रह रहे आदिवासी परिवारों को भगा दिया है.
1954-55 में अधिग्रहण कर दिया गया था मुआवजा
राज्य सरकार द्वारा जमीन का स्वामित्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया है. इन प्लाटों को राज्य सरकार ने 1954-55 में ही अधिग्रहीत किया था. उसी समय जमीन मालिकों को मुआवजा भी दे दिया गया था.
कांके डैम के लिए जमीन सुरक्षित करते हुए तत्कालीन बिहार सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जमीन का स्वामित्व सौंपा था. अब उस विभाग को बदल कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर दिया गया है.
खटालों से दूषित हो रहा है डैम
कांके डैम के लिए सुरक्षित क्षेत्र पर कब्जा कर खटाल भी खोले जा रहे हैं. खटालों से डैम दूषित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने इस बारे में कई बार शिकायत भी की है, पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
जिला प्रशासन इसे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का मामला बता कर टाल देता है. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले पर कोई कदम नहीं उठाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement