Advertisement
स्वास्थ्य अभियंताओं ने कार्यालय में जड़ा ताला
रांची : प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंता संघ के सदस्यों ने गुरुवार को अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्य अभियंता कार्यालय डोरंडा का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया. इससे कई कर्मचारी कार्यालय के अंदर बंद हो गये. शाम छह बजे तक कार्यालय का ताला नहीं खुला. इसके बाद डोरंडा थाने […]
रांची : प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंता संघ के सदस्यों ने गुरुवार को अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्य अभियंता कार्यालय डोरंडा का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया.
इससे कई कर्मचारी कार्यालय के अंदर बंद हो गये. शाम छह बजे तक कार्यालय का ताला नहीं खुला. इसके बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से ताले की चाबी की मांग की. इस बीच विरोध करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़ कर कार्यालय के अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर किया.प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धरना शांतिपूर्ण था, बावजूद पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया.
अभियंताओं की मांग थी कि सितंबर 14 से अप्रैल 15 तक मानदेय का भुगतान किया जाये, फरवरी 14 से अप्रैल 15 तक यात्र भत्ता का भुगतान किया जाये, सेवा अवधि का विस्तार किया जाये .
अभियंताओं ने कहा कि उन्हें गुरुवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में दिन के 12 बजे मुख्य अभियंता रमेश कुमार से वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन यह वार्ता नहीं हो सकी.
इसके बाद उन्होंने दिन के साढ़े तीन बजे कार्यालय में तालाबंदी कर दी और वहीं धरने पर बैठ गये. कहा कि जब तक मांगे नहीं मान ली जाती, तब तक धरना देते रहेंगे. प्रदर्शन में अध्यक्ष तपेश्वर कुमार, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, विकास कुमार सहित अन्य अभियंता शामिल हैं.
डोरंडा थाना इंस्पेक्टर नीलमणि चौधरी ने कहा कि बिना एसडीओ के आदेश के वहां धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है, लाठीचार्ज नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement