तस्वीर 01 बंद के कारण कांटाघर के निकट खड़े ट्रकपिपरवार. अशोक परियोजना में रोड सेल से जुड़े कोयला लिफ्टरों ने सही ढंग से कोयला नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कोयले का उठाव मंगलवार से बंद कर दिया है. इस वजह से वहां दो दिन से रोड सेल का काम बंद है. काम बंद रहने से सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लिफ्टरों ने बताया कि कुछ विभागीय अधिकारियोें की आपसी खींचतान के कारण रोड सेल के लिए स्टॉक में कोयला नहीं पहंुचाने से समस्या उत्पन्न हुई है. 20 दिन से थोड़ा-बहुत जो कोयला पहंुचाया जा रहा है, उसमें पत्थर मिला रहता है. लिफ्टरों की शिकायत है कि आवंटित कोयले का उठाव समय सीमा में नहीं होने से प्रबंधन द्वारा प्रति टन 500 रुपये की दर से पेनाल्टी काटा जाता है. जितने कोयले का इ-ऑक्शन किया गया है, उतने कोयला उठाव में लगने वाली गाडि़यों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. वार्ता में पिपरवार महाप्रबंधक ने पर्याप्त मात्रा में कोयला देने का आश्वासन दिया है, लेकिन पेनाल्टी माफ करने की मांग पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से लिफ्टर नाराज हैं. वार्ता में महाप्रबंधक चरण सिंंह, एरिया सेल्स ऑफिसर डीके सिंह, एरिया सिक्युरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह, लिफ्टर बीके सिंह, प्रमोद सिंह, मन्नु शर्मा, सुदामा राम, मन्नु केसरी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
दो दिन से रोड सेल का काम बंद…ओके
तस्वीर 01 बंद के कारण कांटाघर के निकट खड़े ट्रकपिपरवार. अशोक परियोजना में रोड सेल से जुड़े कोयला लिफ्टरों ने सही ढंग से कोयला नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कोयले का उठाव मंगलवार से बंद कर दिया है. इस वजह से वहां दो दिन से रोड सेल का काम बंद है. काम बंद रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement