21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में नकल की घटना : आइजी का तबादला

तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार ने राज्य पुलिस के उप महानिरीक्षक (आईजी) टीजी जोस का मंगलवार को त्रिशूर रेंज से तबादला कर दिया, जो विश्वविद्यालय की एक परीक्षा में कथित तौर पर नकल करते पकड़े गये थे. अपराध शाखा को घटना की जांच का आदेश दिया गया. गृहमंत्री रमेश चेन्नीतला के कार्यालय ने बताया कि अपराध शाखा […]

तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार ने राज्य पुलिस के उप महानिरीक्षक (आईजी) टीजी जोस का मंगलवार को त्रिशूर रेंज से तबादला कर दिया, जो विश्वविद्यालय की एक परीक्षा में कथित तौर पर नकल करते पकड़े गये थे. अपराध शाखा को घटना की जांच का आदेश दिया गया. गृहमंत्री रमेश चेन्नीतला के कार्यालय ने बताया कि अपराध शाखा और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की उप समिति द्वारा की जा रही जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना पर गंभीर संज्ञान लेते हुए चेन्नीतला ने इससे पहले उनसे अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा था. उत्तर जोन के एडीजीपी एन शंकर रेड्डी की रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष पुलिस अधिकारी का तबादला किया गया है, जिन्होंने घटना की शुरुआती जांच की थी. हालांकि, उनका तबादला कर दिया गया, लेकिन कोई पदभार नहीं दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि चेन्नीतला ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी के साथ चर्चा की, जिसके बाद उनका तबादला करने का फैसला किया गया. क्या है मामला : जोस को कोच्चि के कलमसेरी में सेंट पॉल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान चार मई को नकल करते हुए पकड़ा गया था. यह महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के एलएलएम पाठ्यक्रम का ऑफ कैंपस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें