25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति ने 1.5 करोड़ कारों के उत्पादन आंकड़े को किया पार

एजेंसियां, नयी दिल्लीमारति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने देश में कारों का उत्पादन शुरू करने के बाद पिछले तीन दशक में 1.5 करोड़ कारों का उत्पादन आंकड़ा पार कर लिया है. यह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ा है और अब उसकी नजर दो करोड़ के उत्पादन आंकड़े पर है. कंपनी ने कहा कारों के जिन मॉडल […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीमारति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने देश में कारों का उत्पादन शुरू करने के बाद पिछले तीन दशक में 1.5 करोड़ कारों का उत्पादन आंकड़ा पार कर लिया है. यह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ा है और अब उसकी नजर दो करोड़ के उत्पादन आंकड़े पर है. कंपनी ने कहा कारों के जिन मॉडल ने कंपनी के कारोबार में उल्लेखनीय योगदान किया है, उनमें मारति 800, ऑल्टो, वैगन आर, ओमनी और स्विफ्ट, डिजायर जैसे नये मॉडल का भी प्रमुख योगदान रहा. कंपनी की पहली कार मारुति 800 दिसंबर, 1983 में गुडगांव संयंत्र से निकली थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि डेढ़ करोड़वीं कार डिजायर रही, जो पिछले सप्ताह कंपनी के मानेसर संयंत्र से निकली. मारति के कार्यकारी निदेशक (उत्पादन) राजीव गांधी ने कहा कि मारुति सुजुकी की यह यात्रा निरंतर प्रगति की रही है. हमारे शॉप फ्लोर के लोगों ने बहुत योगदान किया है, ताकि हम अपने ग्राहकों को अधिक और बेहतर उत्पाद पेश कर सकें. साथ ही, उनकी जरुरत तथा अपेक्षाएं पूरी कर सकें. कंपनी की उपलब्धि के संबंध में उन्होंने कहा कि पिछले 31 साल में आल्टो शृंखला की 31 लाख गाडि़यां, 29 लाख मारुति 800 और 17 लाख ओम्नी वैन का उत्पादन हुआ. इसके अलावा, कंपनी ने वैगन-आर की 16 लाख कारें और प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की 13 लाख और कंपैक्ट सेडान डिजायर की 10 लाख कारों का उत्पादन किया गया. कंपनी ने 1994 में 10 लाख, 2005 में 50 लाख और 2011 में एक करोड़ कारों का उत्पादन आंकड़ा हासिल किया और 2015 में यह डेढ़ करोड़ से आगे निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें