23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान ने ओएनजीसी पर दिखायी सख्त

नयी दिल्ली. पश्चिमी देशों के प्रतिबंध समाप्त होने की उम्मीद लगाये बैठे ईरान ने अब ओएनजीसी को फारस की खाड़ी स्थित फर्जाद-बी गैस क्षेत्र को विकसित करने के अधिकार देने के मामले में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि ईरान जब पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को […]

नयी दिल्ली. पश्चिमी देशों के प्रतिबंध समाप्त होने की उम्मीद लगाये बैठे ईरान ने अब ओएनजीसी को फारस की खाड़ी स्थित फर्जाद-बी गैस क्षेत्र को विकसित करने के अधिकार देने के मामले में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि ईरान जब पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को झेल रहा था, उस समय ओएनजीसी के खोजवाले इस क्षेत्र में भारत की और से निवेश प्रतिबद्धता व्यक्त नहीं किये जाने से ईरान कुछ नाराज है. इसीलिए वह ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को क्षेत्र विकास के अधिकार देने के बारे में प्रतिबद्ध नहीं दिखा रहा है. एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने तेहरान की यात्रा की थी, तब ईरान ने इस बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखायी.हालांकि, भारतीय पक्ष ने कहा है कि वह इस बारे में ईरान के साथ बातचीत कर रहा है. ईरान की अर्द्ध-सरकारी फार्स न्यूज एजेंसी ने पिछले सप्ताह कहा कि तेहरान ने फरजाद-बी की पेशकश को वापस ले लिया है. भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि इस बारे में उन्हें तेहरान से कुछ नहीं बताया गया है और जो समाचार प्रकाशित हुआ है वह संभवत: ईरान की ओर से ओएनजीसी पर उसकी शतोंर् को मानने के लिए दबाव डालने के लिए हो. तेहरान यह भी चाहता है कि भारत उससे तेल आयात की मात्रा बढ़ाये. एक अधिकारी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर ईरान के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव आशुतोष जिंदल की अध्यक्षता में गये प्रतिनिधिमंडल ने फारसी ब्लॉक में फरजाद-बी गैस क्षेत्र के विकास के लिए अधिकार हासिल करने के बारे में ईरानी अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें