Advertisement
कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति सुधरी, कुछ में आज से सुधार की उम्मीद
रांची : हटिया ग्रिड में दो नये ट्रांसफारमर लगाये जा चुके हैं. इनमें से तीन नंबर ट्रांसफारमर पर सोमवार को फूल लोड दे दिया गया. इससे फिलहाल तीस से 34 मेगावाट तक बिजली दी जा रही है. इसके बाद अरगोड़ा, सेवा सदन व मेकन सब-स्टेशन की बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है. ब्रांबे, विधानसभा, […]
रांची : हटिया ग्रिड में दो नये ट्रांसफारमर लगाये जा चुके हैं. इनमें से तीन नंबर ट्रांसफारमर पर सोमवार को फूल लोड दे दिया गया. इससे फिलहाल तीस से 34 मेगावाट तक बिजली दी जा रही है. इसके बाद अरगोड़ा, सेवा सदन व मेकन सब-स्टेशन की बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है.
ब्रांबे, विधानसभा, रातू, कांके, हरमू, धुर्वा व बेड़ो सब-स्टेशन को दी जा रही बिजली में बढ़ोतरी की गयी है. अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को चार नंबर ट्रांसफारमर पर लोड दे दिया जायेगा. इसके बाद पूरी राजधानी में बिजली की आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को हटिया ग्रिड में दो पावर ट्रांसफारमर जल गये थे.
इसके बाद से लगातार राजधानी के बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी हुई है. प्रभावित इलाकों में 16 से 18 घंटे तक बिजली काटी जा रही थी.
हालांकि सोमवार से स्थिति में थोड़ी सुधार दिख रही है. फिलहाल चार नंबर ट्रांसफारमर को नो लोड पर चार्ज कर दिया गया है. उम्मीद है कि मंगलवार की दोपहर से सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
नामकुम ग्रिड से अधिकतर सब-स्टेशनों को दिन में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की गयी. तुपुदाना सब-स्टेशन के पांच फीडरों से आठ से नौ घंटे की लोड शेडिंग हो रही है. यहां पंद्रह से सोलह मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन मात्र छह मेगावाट बिजली टाटीसिल्वे से मिल रही है.
धुर्वा से फूल लोड मिलने के कारण इंसुलरी नया व पुराना के अलावा बालसिरिंग व टीएनटी फीडर को सामान्य रूप से बिजली दी जा रही है. राजधानी में सोमवार को कई इलाकों में स्थानीय खराबी दूर करने के कारण बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर बंद रही. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि सोमवार को कांके, रातू, तुपुदाना सहित अन्य सब-स्टेशन से चार से पांच घंटे की शेडिंग की गयी है. रात में बिजली की आपूर्ति सामान्य रखने को कहा गया है.
मेन रोड व सुजाता फीडर से आज छह घंटे बिजली बंद रहेगी
रांची : पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन के मेन रोड व सुजाता फीडर से मंगलवार को सुबह नौ से दिन के तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. सब-स्टेशन में दस एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाया जायेगा.
इस कार्य के कारण मेन रोड, क्लब रोड, लाला लाजपत राय चौक, पीपी कंपाउंड सहित अन्य आस पास के इलाके, चर्च रोड व अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता डीएन साहू ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement