Advertisement
तेनुघाट डैम के जल प्रदूषण पर मंत्री नाराज
रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी तेनुघाट डैम के जल प्रदूषण पर नाराज हैं. बोकारो जिले के तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट के कारखाने का जहरीला अवशिष्ट तेनुघाट डैम में डाला जा रहा है. मंत्री ने विभागीय सचिव से इस मामले में तत्काल कदम उठाने को कहा है. मंत्री कार्यालय की ओर से जारी […]
रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी तेनुघाट डैम के जल प्रदूषण पर नाराज हैं. बोकारो जिले के तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट के कारखाने का जहरीला अवशिष्ट तेनुघाट डैम में डाला जा रहा है.
मंत्री ने विभागीय सचिव से इस मामले में तत्काल कदम उठाने को कहा है. मंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अवशिष्ट पदार्थ डैम में डाले जाने से वहां गंदा जमा हो रहा है तथा डैम का जल भंडारण क्षमता कम हो रहा है.
ऐसे में समय रहते ही इस मामले पर समुचित कदम उठाना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि तेनुघाट डैम को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच दल गठित करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने आमजनों से अपील की है कि वे भी डैम को प्रदूषित न करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement