21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की चीन यात्रा में आर्थिक, व्यापार संबंधों पर होगा जोर

बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा में दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे. इसमें विस्तृत हो रहे आपसी व्यापारिक तथा आर्थिक संबंधों को आधार बनाने पर बल होगा. दोनों पक्ष सीमा विवाद और रणनीतिक प्रतिस्पर्द्धा से जुड़े मुद्दों से भी लगातार जुझ रहे हंै. मोदी की 14 मई से शुरू […]

बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा में दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे. इसमें विस्तृत हो रहे आपसी व्यापारिक तथा आर्थिक संबंधों को आधार बनाने पर बल होगा. दोनों पक्ष सीमा विवाद और रणनीतिक प्रतिस्पर्द्धा से जुड़े मुद्दों से भी लगातार जुझ रहे हंै. मोदी की 14 मई से शुरू तीन दिवसीय यात्रा से पहले यहां अधिकारियों ने कहा कि दोनों देश सीमा पर शांति और स्थिरता बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं, पर दोनों के बीच सीमा मुद्दे को लेकर गंभीर मतभेद बने हुए हैं.अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान मोदी द्वारा प्रस्तावित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के स्पष्टीकरण को लेकर चीन गंभीर नहीं है. एलएसी के स्पष्टीकरण से दोनों पक्षों की तरफ से आक्रमक गश्ती पर विराम लगेगा. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में मतभेदों के बावजूद दोनों पक्ष आर्थिक और व्यापार मुद्दों पर जोर के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढाने को इच्छुक हैं. मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ 15 मई को होनेवाली बैठक में कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है. चीन के प्रधानमंत्री ली से बातचीत के अलावा मोदी यात्रा के अंतिम दिन 16 मई को अलीबाबा के संस्थापक जैक मा समेत शीर्ष चीनी उद्योगपतियों से मिलेंगे और शंघाई में भार-चीन व्यापार मंच को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें