रांची:रांची नगर निगम के मेयर पद के चुनाव से एक दिन पहले “धन के बदले वोट” मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद से फरार रमा खल्खो की अग्रिम जमानत अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हो सकी क्योंकि पुलिस ने सतर्कता अदालत को केस डायरी नहीं सौंपी.
मामले की अगली सुनवाई अब 30 अप्रैल को होगी. वर्तमान मेयर के तौर पर 8 अप्रैल को हुए मेयर पद के चुनाव लड़ चुकी खल्खो पर चुनावी धांधली का आरोप है. बीते 7 अप्रैल को एक होटल से 21.9 लाख रुपए जब्त किए गए थे. कांग्रेस नेता निरंजन साह और सुधीर कुमार साहू भी इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपी हैं.
होटल से रुपए जब्त होने के तुरंत बाद साह और साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जबकि एक निचली अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद से खल्खो फरार हैं.