दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2015-16 एडमिशन प्रक्रिया में कई नये नियम लागू होने वाले हैं. डीयू के एडमिशन प्रक्रिया में अब एडिशनल एलिजिबिलिटी क्र ाइटेरिया को सीमित कर दिया गया है. अब यूनिवर्सिटी क्राइटेरिया के अनुसार ही एडमिशन होगा. एडमिशन कमेटी ने अब तय किया है कि होम साइंस को एकेडमिक विषय माना जायेगा. इस सब्जेक्ट के अंक बेस्ट फॉर में शामिल किये जायेंगे. कंप्यूटर साइंस ऑनर्स कोर्स में एडमिशन के लिए इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस को एकेडमिक विषय माना जायेगा. इकोनॉमिक्स ऑनर्स और मैथ ऑनर्स में दाखिले के लिए मैथ को जरूरी मान लिया गया है. जिन छात्रों ने 12वीं मैथ के साथ पास किया है, वे ही इन कोर्सेज में दाखिले के योग्य होंगे. इस बार स्पोर्ट्स कोटे के एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी सेंट्रलाइज्ड फिटनेस टेस्ट कंडक्ट करेगी. फिटनेस टेस्ट के बाद कॉलेज में ट्रायल शुरू होगा. जून के पहले सप्ताह में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा. जो स्टूडेंट ऑफलाइन फॉर्म लेंगे, उन्हें फॉर्म के साथ एक स्लिप भी दी जायेगी कि फॉर्म कैसे भरा जाये. गर्ल्स को एडमिशन में छूट सिर्फ तीन फीसदी ही दी जा सकती है. पिछले साल तक कई कॉलेज पांच फीसदी तक छूट दे रहे थे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामांकन प्रक्रिया में होंगे कई बदलाव
दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2015-16 एडमिशन प्रक्रिया में कई नये नियम लागू होने वाले हैं. डीयू के एडमिशन प्रक्रिया में अब एडिशनल एलिजिबिलिटी क्र ाइटेरिया को सीमित कर दिया गया है. अब यूनिवर्सिटी क्राइटेरिया के अनुसार ही एडमिशन होगा. एडमिशन कमेटी ने अब तय किया है कि होम साइंस को एकेडमिक विषय माना जायेगा. इस सब्जेक्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement