रांची: लक्ष्मी नगर निवासी संजय कुमार की पत्नी रीता देवी समेत उनके लापता दो पुत्रियों स्नेहा और अंजलि का सोमवार को भी सुराग नहीं मिल सका. उनके आत्महत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने हेसल की ओर से कांके डैम में गोताखोरों को लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इधर, संजय कुमार के अनुसार पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
सोमवार को संजय कुमार के साथ उनके कई संबंधी भी कांके डैम के किनारे गये, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. उनका कहना था कि गरीब होने के कारण पुलिस उनके परिवार को खोजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. इधर, सोमवार को भी उनकी दोनों बच्चियों रिद्धि व सिद्धि का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया.
मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. गौरतलब है कि कांके डैम से रविवार को दोनों बच्चियों का शव बरामद किया गया था, जबकि दोनों बच्चियों की मां और दो बहन अभी भी लापता हैं.