25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षकों को सीरिया में घातक रासायनिक पदार्थ मिले

हेग (हालैंड). रासायनिक हथियारों के निरीक्षकों को सीरिया में एक अघोषित स्थल पर स्नायु तंत्र को नुकसान पहुंचानेवाले घातक वीएक्स और सरीन से संबद्ध पदार्थ होने के सुराग मिले हैं. हेग स्थित रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) में लातविया के स्थायी प्रतिनिधि मैरिस क्लिसंस ने अपने साथी प्रतिनिधियों को बंद कमरे में हुई एक बैठक […]

हेग (हालैंड). रासायनिक हथियारों के निरीक्षकों को सीरिया में एक अघोषित स्थल पर स्नायु तंत्र को नुकसान पहुंचानेवाले घातक वीएक्स और सरीन से संबद्ध पदार्थ होने के सुराग मिले हैं. हेग स्थित रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) में लातविया के स्थायी प्रतिनिधि मैरिस क्लिसंस ने अपने साथी प्रतिनिधियों को बंद कमरे में हुई एक बैठक में बताया कि दमिश्क द्वारा अपने रासायनिक हथियारांे के मामले से निपटने के संबंध में यूरोपीय संघ को कई चिंताएं हैं. क्लिसंस ने इयू की ओर से बयान देते हुए कहा, ओपीसीडब्ल्यू के घोषणा आकलन दल की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ऐसे स्थल से वीएक्स और सरीन बनाने में काम आनेवाले कुछ रासायनिक पदार्थ के निशान मिले हैं, जहां वे नहीं होने चाहिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें