21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 वर्ष में ही जर्जर हो गया उच्चस्तरीय पुल….ओके

फोटो – 1 – हारिण पुल पर लगा चेतावनी बोर्डसोनाहातू. सोनाहातू-मिलन चौक पथ पर कांची नदी पर बना उच्चस्तरीय पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. पथ प्रमंडल विभाग के अभियंता ने भी माना है कि पुल किसी भी वक्त ध्वस्त हो सकता है. विभाग ने पुल के दोनों छोर पर चेतावनी का बोर्ड लगा […]

फोटो – 1 – हारिण पुल पर लगा चेतावनी बोर्डसोनाहातू. सोनाहातू-मिलन चौक पथ पर कांची नदी पर बना उच्चस्तरीय पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. पथ प्रमंडल विभाग के अभियंता ने भी माना है कि पुल किसी भी वक्त ध्वस्त हो सकता है. विभाग ने पुल के दोनों छोर पर चेतावनी का बोर्ड लगा दिया है. निर्माण के 11 साल में ही पुल जर्जर हो चुका है. पुल ध्वस्त होता है, तो प्रखंड मुख्यालय से सात पंचायतों का संपर्क टूट जायेगा, जिससे 40 हजार की आबादी प्रभावित होगी. जानकारी के अनुसार हारिण घाट स्थित कांची नदी पर वर्ष 2004 में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया था. बालू माफियाओं द्वारा पुल के नीचे से भारी मात्रा में बालू का उठाव किये जाने के कारण वर्ष 2007 में पुल के तीन खंभे एक फीट नीचे धंस गये. इसके बाद भी बालू का उठाव नहीं रूका. वर्तमान में पुल के खंभे के नीचे से दो फीट तक बालू निकाल लिया गया है. वस्तुस्थिति को समझते हुए विभाग ने पुल को क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया है. खतरे का बोर्ड लगा होने के बावजूद उक्त पुल पर से भारी वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें