11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहा व कोयला लदे तीन टेंपो जब्त, दो गिरफ्तार…..ओके

खलारी. खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बलथरवा घाटी के समीप से अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे दो टेंपो व लोहा लदे एक टेंपो को जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि टेंपो से लोहा व कोयला की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बलथरवा […]

खलारी. खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बलथरवा घाटी के समीप से अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे दो टेंपो व लोहा लदे एक टेंपो को जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि टेंपो से लोहा व कोयला की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बलथरवा घाटी में छापेमारी की. मौके पर से बिना नंबर के एक टेंपो पर कोयला लदा पाया गया, जबकि टेंपो संख्या जेएस 01 बीएन 8361 पर 25 बोरा कोयला तथा टेंपो संख्या जेएस 01 एवी 2833 पर 12 बोरा कोयला लदा था. इस मामले में दो टेंपो चालकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार टेंपो चालकों में मुश्ताक अंसारी (करकट) व कुर्शीद अंसारी (चान्हो) शामिल हैं. वहीं एक टेंपो चालक भाग निकलने में सफल रहा. पूछताछ के बाद गिरफ्तार टेंपो चालक को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें