18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22.50 लाख का बालू घाट 1.10 करोड़ में नीलाम

हंगामे के बीच 14 बालू घाटों की नीलामी हुई नीलामी से सरकार को मिले 4. 46 करोड़ रुपये रांची : रांची जिले के 14 बालू घाटों की नीलामी बुधवार को हुई. इसमें सोनाहातु के तेतला पंचायत स्थित दो (बिरदीडीह व सालसूद) बालू घाट 1.10 करोड़ रुपये में बिके. इन घाटों की सरकारी दर 22.5 लाख […]

हंगामे के बीच 14 बालू घाटों की नीलामी हुई
नीलामी से सरकार को मिले 4. 46 करोड़ रुपये
रांची : रांची जिले के 14 बालू घाटों की नीलामी बुधवार को हुई. इसमें सोनाहातु के तेतला पंचायत स्थित दो (बिरदीडीह व सालसूद) बालू घाट 1.10 करोड़ रुपये में बिके. इन घाटों की सरकारी दर 22.5 लाख रुपये थी.सबसे ज्यादा पैसे मिले बारूहातू पंचायत के गोमिया और गाड़ाडीह बालूघाटों को. ये बालूघाट 2.25 करोड़ रुपये में नीलाम हुए. इन्हें मुंबई के कृष्णा सिंह ने लिया.
बसंतपुर पंचायत के पांचू बालू घाट 22.45 लाख रुपये में बिका, जबकि पांचू बालू घाट की कीमत 5.9 लाख रुपये निर्धारित थी. 14 बालू घाटों से सरकार को 4 करोड़ 46 लाख 86 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह राशि पिछली बार की नीलामी का दो गुना है. पिछली बार नीलामी से 2 करोड़ 35 लाख 65 हजार 360 रुपये सरकार को राजस्व मिले थे.
नीलामी गुरुवार को दिन 11.30 बजे आरंभ हुई. नीलामी उपायुक्त मनोज कुमार, डीडीसी वीरेंद्र सिंह, डीआरडीए निदेशक रामलखन प्रसाद, राजदीप संजय जॉन व जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार की उपस्थिति में हुई. जिला प्रशासन की ओर से नीलामी पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. इस बार नीलामी की पूरी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.
18 घाटों के लिए नहीं आया एक भी बिडर
18 बालू घाटों के लिए एक भी बिडर नहीं आया. जिस वजह से 32 में से 14 बालू घाटों की ही नीलामी हुई. शेष बालू घाटों की नीलामी के लिए नयी तिथि की घोषणा की जायेगी.
वहीं बारूहातु पंचायत के कांची बालू घाट की भी नीलामी पुन: की जायेगी. क्योंकि, इसमें एक बिडर ही आया था. जबकि, मूरी पूर्वी व कोचों पंचायत में मात्र दो-दो बिडर ही आये. हालांकि, इन पंचायतों के बालू घाटों की नीलामी तो हुई , लेकिन इसकी अनुशंसा सरकार अपने स्तर से करेगी. नीलामी प्रक्रिया में कुल 60 बिडरों ने आवेदन भरा था.
अधिकारियों को विरोध
का सामना करना पड़ा
नीलामी के दौरान अधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा. दो घाटों की नीलामी हुई, तभी कुछ लोग अधिकारियों के टेबुल के पास पहुंचे और आवेदन देने का प्रयास किया.
उस वक्त डीसी समेत सारे अधिकारी भी मौजूद थे. वहां बैठे पदाधिकारियों ने जब आवेदन लेने से इनकार कर दिया ,तो उस वक्त तो वे लोग वापस लौट गये. लेकिन, थोड़ी देर बाद कुछ लोगों का हुजूम नीलामी स्थल पर पहुंच गया और आवेदन लेने की जिद करने लगा. इस बीच वे नीलामी स्थल पर ही धरना देने के उद्देश्य से बैठ गये. तभी वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें बल प्रयोग कर हटाया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें