मेदिनीपुर : पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के पिंगला में एक अवैध आतिशबाजी कारखाने में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का नाम आने के बाद मुख्यमंत्री ने घटना की सीआइडी जांच के आदेश दे दिये हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमी रेंज) एसएन गुप्ता ने बताया कि विस्फोट स्थल से 12 क्षत-विक्षत शव मिले हैं.चार घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मकान मालिक रंजन माइती को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पटाखा कारखाना अवैध था और विस्फोट बुधवार की रात 10 बजने से कुछ देर पहले हुआ. आग पर काबू पा लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि कारखाने के सभी कर्मचारी मुर्शिदाबाद जिले के थे. जब गुप्ता से पूछा गया कि क्या घटना पिछले साल अक्तूबर में हुए बर्दवान विस्फोट की तरह है, जिसमें जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये थे, तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया. एनआइए या अन्य किसी केंद्रीय जांच एजेंसी के मौके पर जाने या उनसे संपर्क करने के सवाल पर गुप्ता ने कहा, ‘सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि यह आतिशबाजी कारखाने में दुर्घटना का मामला है.’
अन्य कारखानों की तलाश : पिंगला के अलावा सबांग और बलियाचक जैसे आसपास के इलाकों में पुलिस ऐसे अन्य पटाखा कारखानों की तलाश कर रही है. इधर, सूत्रों ने कहा कि सीआइडी का एक दल पिंगला जायेगा और एक केंद्रीय फॉरेंसिक दल पहले ही वहां पहुंच चुका है.