18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए परीक्षार्थी

(तसवीर : अमित दास की ) वापसी के सभी क्लास में वेटिंग वरीय संवाददाता रांची. 08637 हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार, सात मई को हटिया से यशवंतपुर के लिए दिन के तीन बजे खुली. जैसे ही यह ट्रेन थोड़ी दूर गयी कि परीक्षार्थियों ंने चेन पुल कर दिया. इस ट्रेन में काफी संख्या में परीक्षार्थी, […]

(तसवीर : अमित दास की ) वापसी के सभी क्लास में वेटिंग वरीय संवाददाता रांची. 08637 हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार, सात मई को हटिया से यशवंतपुर के लिए दिन के तीन बजे खुली. जैसे ही यह ट्रेन थोड़ी दूर गयी कि परीक्षार्थियों ंने चेन पुल कर दिया. इस ट्रेन में काफी संख्या में परीक्षार्थी, उनके परिजन सहित कई अन्य लोग भी गये हैं. ट्रेन में जाने के लिए न सिर्फ रांची, बल्कि लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद व जमशेदपुर के अलावा बंगाल व बिहार से भी परीक्षार्थी आये थे. बाहर से आने वाले परीक्षार्थी सुबह में ही स्टेशन पहुंच गये थे. दिन के दो बजते-बजते प्लेटफॉर्म नंबर एक परीक्षार्थियों से भर गया था. यह ट्रेन शुक्रवार की रात को 10.45 बजे वहां पहुंचेगी. यशवंतपुर से यह ट्रेन नंबर 08638 दस मई की रात सवा 12 बजे खुलेगी और 12 मई की सुबह साढ़े नौ बजे हटिया पहुंचेगी. उधर आनेवाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन में वापसी के भी सभी टिकट बुक हो गये हैं. स्लीपर में 49, सेकेंड एसी में 10 व थर्ड एसी में 47 वेटिंग आ गया है.दस मई को वापसी के लिए तत्काल टिकट कटेगा. क्या कहा परीक्षार्थी ने मम्मी पापा के साथ परीक्षा लिखने जा रहे है : अंकित अंकित ने कहा कि वे मम्मी पापा के साथ परीक्षा लिखने के लिए बेंगलुरु जा रहे है. परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलने से राहत मिली है.परीक्षा के लिए तैयारी बेहतर है. तैयारी पूरी बेहतर कॉलेज की उम्मीद : शुभम शुभम चौधरी ने कहा कि परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी की है.उम्मीद है कि बेहतर कॉलेज मिल पायेगा.उन्होंने कहा कि हम अकेले परीक्षा लिखने जा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें