नगरऊंटारी. थाना क्षेत्र के मगरदह ग्राम निवासी मिथलेश कुमार सिंह के खाते से 15,989 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने की जानकारी मिली है. मिथलेश कुमार सिंह के भाई रामानुज सिंह ने बताया कि मिथलेश कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9661444534 पर 7762995523 से फोन आया. रिसिव करने पर फोन कर्ता ने कहा कि -मैं एसबीआइ की एटीएम ब्रांच से बोल रहा हूं. तुम्हारा एटीएम कार्ड तीन माह से इस्तेमाल नहीं हुआ है, इसलिए बंद किया जा रहा है. एटीएम चालू रखना है तो एटीएम कार्ड का नंबर व कोड बताइए . हमेशा के लिए चालू कर दिया जायेगा. मिथलेश ने अपना एटीएम नंबर व कोड बता दिया. इसके बाद इनके खाते से तीन बार में 15 हजार 989 रुपये की निकासी कर ली गयी. जब रुपये निकासी होने का मैसेज इनके मोबाइल पर आया, तब इन्हें पता चला कि ठगे गये हैं. इसके बाद मिथलेश कुमार सिंह ने तत्काल अपना एटीएम कार्ड़ बंद करा दिया है. इसके दस मिनट पूर्व मिथलेश के भाई रामानुज सिंह की मोबाइल संख्या 8877133602 पर उक्त नंबर से फोन आया था. तथा इसमे भी फोन कर्ता ने वही बातें कहीं थी. रामानुज सिंह ने उसे बताया कि वे एक सप्ताह में दो बार एटीएम का उपयोग करते हैं. उन्होंने जब पूछा कि- तुम कौन हो, तो फोन कर्ता ने फोन काट दिया. २
BREAKING NEWS
एटीएम से 16 हजार की फरजी निकासी
नगरऊंटारी. थाना क्षेत्र के मगरदह ग्राम निवासी मिथलेश कुमार सिंह के खाते से 15,989 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने की जानकारी मिली है. मिथलेश कुमार सिंह के भाई रामानुज सिंह ने बताया कि मिथलेश कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9661444534 पर 7762995523 से फोन आया. रिसिव करने पर फोन कर्ता ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement