-कई मौकों पर पार्टी और पार्टी प्रमुख का किया था खुला विरोधएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पप्पू यादव कई बार पार्टी से मतभेदों का खुल्लमखुल्ला इजहार कर चुके थे. उन्होंने कई मुद्दों पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की खुल कर आलोचना की. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में जब नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के बीच विवाद चल रहा था, आरजेडी नीतीश के पक्ष में थी, तो पप्पू ने पार्टीलाइन से हट कर मांझी का समर्थन किया. भाजपा से नाता तोड़ने पर नीतीश को आरजेडी के समर्थन का भी उन्होंने विरोध किया. इतना ही नहीं, जनता परिवार के विलय की बात आयी, तो उन्होंने इसका खुला विरोध किया. हाल ही में लालू प्रसाद ने पार्टी में अपने बेटे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात कही, तो पप्पू ने इसे खारिज कर दिया. कहा कि ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता.मांझी के साथ बना सकते हैं नयी पार्टीलंबे समय से कयास लग रहे थे कि पप्पू यादव बिहार में अलग राजनीतिक ठिकाने की तलाश में हैं. कहा जा रहा है कि वह मांझी के साथ नयी पार्टी बना सकते हैं. कोसी इलाके में पप्पू का अच्छा प्रभाव है. वह लालू के यादव वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं. जनता परिवार के विलय के बाद से मांझी दलितों को अलग करने में लगे हैं. ज्ञात हो कि पप्पू की पत्नी रंजीता रंजन भी सुपौल से कांग्रेस सांसद हैं.
पप्पू यादव राजद से छह साल के लिए निष्कासित
-कई मौकों पर पार्टी और पार्टी प्रमुख का किया था खुला विरोधएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पप्पू यादव कई बार पार्टी से मतभेदों का खुल्लमखुल्ला इजहार कर चुके थे. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement