इसकी जानकारी जब प्रतिकुलपति को मिली, तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिये. जांच में मामला सही पाया गया. दोषी प्रश्नपत्र सेंटर पर कार्रवाई करने की बात सामने आयी.
आज की बैठक में एमबीए में इंटरनल मार्क्स समय पर नहीं भेजने पर रोके गये रिजल्ट को बोर्ड ने इस शर्त पर स्वीकृति दी कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं हो. सभी मार्क्स को स्वीकार करते हुए रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया गया. बोर्ड ने स्नातक पार्ट थ्री की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आठ मई से मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में किया जायेगा.
परीक्षा समाप्ति के बाद स्नातक पार्ट टू का मूल्यांकन गोस्सनर कॉलेज और स्नातक पार्ट वन का मूल्यांकन निर्मला कॉलेज में किया जायेगा. बैठक में बीएड की एक छात्र के उपस्थिति पत्र में तकनीकी गड़बड़ी को सुधारते हुए रिजल्ट क्लियर करने का निर्देश दिया गया. सीआइटी के एक छात्र को चार सेमेस्टर पास होने के बाद पहले सेमेस्टर के एक पत्र क्लियर नहीं होने की स्थिति में उसे क्लियर करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन सहित परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा व सभी डीन उपस्थित थे.