फोटो ट्रैकराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सुनी अल्पसंख्यकों की शिकायत, मुख्य सचिव से मिलेंगेसंवाददाता, रांचीराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ अजायब सिंह ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक राज्य सरकार से संतुष्ट नहीं हैं. उनके कल्याण की योजनाएं लागू नहीं हो रहीं. वक्फ ट्राइब्यूनल बना है, पर एक भी मामले की सुनवाई नहीं हुई. अल्पसंख्यक आयोग के पास कोई शक्ति नहीं है. अल्पसंख्यक वित्त आयोग ने अब तक काम शुरू नहीं किया है. लाभुकों को जानकारी ही नहीं कि इसका कार्यालय कहां है और इसके प्रबंध निदेशक कौन हैं. राज्य में अल्पसंख्यक निदेशालय भी नहीं है. इससे अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाएं ठीक से लागू नहीं हो रहीं. वे इन मुद्दों पर राज्य के मुख्य सचिव से बात करेंगे.यह बात उन्होंने राजकीय अतिथिशाला में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों से मिलने के बाद कही. इस मौके पर अल्पसंख्यकों ने उनकी भाषा को बढ़ावा, भाषा अकादमी के गठन, मदरसों की बदहाल स्थिति, शिक्षकों की कमी, लातेहार के मुरपा गांव में लंबे समय से एक समुदाय का बहिष्कार, केंद्र सरकार के दक्षता निर्माण योजना के लागू न होने, इंटरव्यू बोर्ड में अल्पसंख्यकों काप्रतिनिधित्व न होने, अलग रिहायशी कॉलोनी बनाने, सरकारी योजनाओं के क्षेत्रीय भाषाओं में प्रचार-प्रसार, संस्थानों को अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र न मिलने व अन्य कई बातों को सामने रखा. चर्चा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर, अयूब अंसारी, भूषण तिर्की, मौलाना असगर मिसबाही, रफीक अनवर, डॉ हरमिंदर वीर सिंह, डॉ नसीम अख्तर, राजदीप सिंह, औरंगजेब खान, मो आसिफ, मो सारिब व अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
सरकार से नाखुश हैं अल्पसंख्यक : अजायब सिंह
फोटो ट्रैकराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सुनी अल्पसंख्यकों की शिकायत, मुख्य सचिव से मिलेंगेसंवाददाता, रांचीराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ अजायब सिंह ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक राज्य सरकार से संतुष्ट नहीं हैं. उनके कल्याण की योजनाएं लागू नहीं हो रहीं. वक्फ ट्राइब्यूनल बना है, पर एक भी मामले की सुनवाई नहीं हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement