फोटो 3 – जर्मन प्रशिक्षक टर्शन का स्वागत करते महाप्रबंधक 4 – प्रशिक्षण प्राप्त करते अधिकारी कर्मचारी -प्रति घंटा 1400 टन लोडिंग क्षमता की है मशीनडकरा. पुरनाडीह के अधिकारी और कर्मचारी अमेरिकी लोडिंग मशीन की तकनीक सीख रहे हैं. पूरे सीसीएल में सिर्फ पुरनाडीह के कर्मचारियों को ही उक्त तकनीक सीखने का मौका मिला है. मी टार्शन प्रिंस के साथ जर्मनी से आये तीन लोग पुरनाडीह के 26 अधिकारी और कर्मचारी को प्रशिक्षण दे रहे हैं. ज्ञात हो कि अमेरिकी कंपनी काटर पिलर द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी लोडिंग मशीन पिछले माह एनके एरिया में आयी है. भारत में जेमको कंपनी उक्त मशीन की अधिकृत डीलर है. जेमको कंपनी से पार्थ तसारर्थी के साथ भी 10 लोगों की टीम जर्मन प्रशिक्षकों के साथ मिल कर पिछले एक सप्ताह से केडीएच वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में लोगों को मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. अब तक पूरे सीसीएल में जितनी भी लोडिंग मशीन काम कर रही है, उसकी क्षमता लगभग पांच टन प्रति घंटा है. वहीं 10 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गयी काटर पिलर की लोडिंग क्षमता 1400 टन प्रति घंटा है. एक सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वीटीसी ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को औपचारिक रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण एनके महाप्रबंधक केके मिश्र द्वारा किया गया. इस अवसर पर चौधरी अरविंद कुमार, वीके प्रसाद, पीसी दलाई, अरविंद कुमार, नमनीत सिंह, देवराज, अनुपम बनर्जी, सुनील राम, भरत सिंह आदि मौजूद थे.
अमेरिकी लोडिंग मशीन की तकनीक सीख रहे हैं कर्मचारी….ओके
फोटो 3 – जर्मन प्रशिक्षक टर्शन का स्वागत करते महाप्रबंधक 4 – प्रशिक्षण प्राप्त करते अधिकारी कर्मचारी -प्रति घंटा 1400 टन लोडिंग क्षमता की है मशीनडकरा. पुरनाडीह के अधिकारी और कर्मचारी अमेरिकी लोडिंग मशीन की तकनीक सीख रहे हैं. पूरे सीसीएल में सिर्फ पुरनाडीह के कर्मचारियों को ही उक्त तकनीक सीखने का मौका मिला है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement