23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विधेयक के खिलाफ वाम संगठनों का प्रदर्शन

नयी दिल्ली. वाम समर्थित किसान संगठनों ने कुछ विपक्षी दलों के साथ मंगलवार को केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि यह किसानों के हितों के विरुद्ध है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह विधेयक खाद्य संकट पैदा करेगा और देश के भविष्य के हितों के विरुद्ध है. माकपा महासचिव सीताराम […]

नयी दिल्ली. वाम समर्थित किसान संगठनों ने कुछ विपक्षी दलों के साथ मंगलवार को केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि यह किसानों के हितों के विरुद्ध है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह विधेयक खाद्य संकट पैदा करेगा और देश के भविष्य के हितों के विरुद्ध है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, यह विधेयक किसानों के हित में नहीं है. यह खेती के हित में नहीं है. इसलिए देश के भविष्य के हित में नहीं है. उन्होंने किसानों से कहा कि संसद के बाहर उनकी एकता सांसदों को सदन में विधेयक से लड़ने की ताकत देगी. भाकपा के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय खेती को तबाह करना चाहती है और बडे कॉरपोरेट और कारोबारी घरानों की मदद करनेवाला विधेयक लाकर लाखों लोगों को विस्थापित करना चाहती है. विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस और जदयू के सांसद क्रमश: डोला सेन और पवन वर्मा भी देखे गये. रैली में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें