23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.5 तीव्रता के भूकंप से दहला पापुआ न्यू गिनी, सुनामी का अलर्ट

पोर्ट मोरस्बी. नेपाल में आये भूकंप के बाद दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किये गये हैं. अमेरिकी जियॉलिजकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.5 आंकी गयी है. शुरु आती रिपोटार्ें के मुताबिक जानोमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं […]

पोर्ट मोरस्बी. नेपाल में आये भूकंप के बाद दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किये गये हैं. अमेरिकी जियॉलिजकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.5 आंकी गयी है. शुरु आती रिपोटार्ें के मुताबिक जानोमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. इससे पहले गुरु वार को रबाउल में आये भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गयी थी.समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि भूकंप के 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी है. प्रशांत महासागर क्षेत्र के लिए सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी दी है कि तबाही मचाने वाले तूफान की आशंका है. भूकंप उत्तर पूर्वी पापुआ न्यू गिनी के कोकोपो शहर के करीब 130 किलोमीटर दक्षिण में 63 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. भूकंप की तीव्रता पहले 7.5 और गहराई 10 किलोमीटर बतायी गयी थी. रबाउल शहर के एक होटल मालिक ने बताया कि शहर में आये भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि स्वीमिंग पूल से पानी बाहर आ गया. इस क्षेत्र में आ रहे भूकंप के शक्तिशाली झटकों की ये ताजा कड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें