18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्र ोमैक्स कैनवस लैपटैब बाजार में हुआ लांच

माइक्र ोमैक्स ने लैपटॉप-टैबलेट 2 इन 1 डिवाइस माइक्र ोमैक्स कैनवस लैप टैब लांच किया है. माइक्र ोमैक्स कैनवस लैपटैब की कीमत 14,999 रु पये तय की गयी है. यह लैपटैब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर छह मई से उपलब्ध होगा. माइक्र ोमैक्स कैनवस लैपटैब विंडोज 8.1 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि इसको […]

माइक्र ोमैक्स ने लैपटॉप-टैबलेट 2 इन 1 डिवाइस माइक्र ोमैक्स कैनवस लैप टैब लांच किया है. माइक्र ोमैक्स कैनवस लैपटैब की कीमत 14,999 रु पये तय की गयी है. यह लैपटैब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर छह मई से उपलब्ध होगा. माइक्र ोमैक्स कैनवस लैपटैब विंडोज 8.1 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि इसको विंडोज 10 ओएस पर अपग्रेड किया जा सकता है. कैनवस लैपटैब 10.1 इंच आइपीएस डिस्प्ले के साथ है. यह 1.3 गीगाहर्टज क्वॉड कोर इंटेल एटॉम जेड3735एफ प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है. कैनवस लैपटैब में 2 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो ब्लूटूथ, वाइफाइ, यूएसबी और 2जी, 3जी सिम सपोर्ट मौजूद है. खास बात इसके साथ की बोर्ड भी उपलब्ध होगा, जिसे आसानी से अटैच किया जा सकता है. कैनवस लैपटैब की बैटरी 7700 एमएएच की है. यह लगातार 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है.खासियतस्क्रीन : 10.1 इंचओएस : विंडोजप्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्जरैम : 2जीबीमेमोरी : 32 जीबीकैमरा : 2 एमपीबैटरी : 7700 एमएएचकीमत: 14999 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें