रांची: गुमला-सिमडेगा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से 6.83 करोड़ रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. गबन का आरोप बैंक में पूर्व एमडी के रूप में पदस्थापित चंद्रेश्वर कॉपर पर लगाया गया है. इस संबंध में बैंक के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार मिश्र ने गुमला थाने में 13 जुलाई को मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वर्तमान में चंद्रेश्वर कॉपर पाकुड़ में सहकारिता पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं.
लेकिन जब चंद्रेश्वर कॉपर बैंक में एमडी के पद पर वे 2002 से लेकर 2005 तक पदस्थापित रहे थे. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2002- 03, 2003-04 और 2004- 05 वित्तीय वर्ष के दौरान उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग कर करोड़ों रुपये गबन कर लिया. आकलन के दौरान गबन की राशि का अनुमान 6.83 करोड़ 15 हजार छह सौ 81 रुपये लगाया गया, जिससे संबंधित आरंभिक रिपोर्ट तैयार कर गुमला एसपी ने सीआइडी एडीजी के पास भेज दिया.
जांच के दौरान गुमला पुलिस को मामले से संबंधित अन्य साक्ष्य भी मिले हैं. जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद गुमला पुलिस चंद्रेश्वर कॉपर भी भूमिका पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेगी.