रांची. निसान मोटर्स इंडिया का शोरूम रांची में खुला. कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ओरमांझी के चकला स्थित टाइटन निसान शोरूम व मेन रोड के बागरॉय मार्केट स्थित डीलरशिप का उदघाटन किया. रांची मेें निसान व डटसन की कारें उपलब्ध हो सकेंगी. साथ की इनकी सर्विस भी अब रांची में ही सकेगी. कंपनी का यह देश में 190वां व झारखंड का तीसरा शोरूम है. निसान जापान की दूसरी व विश्व की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी ने भारत में उत्पादन इकाई लगायी है. रांची के शोरूम मानकों के अनुरूप बनाये गये हैं. यहां ग्राहकों को आधुनिक तरीके से सर्विसिंग मिलेगी. निसान एवं डेटसन गाडियां के सेल्स, सर्विस, पार्ट्स, बीमा, एसेसरीज व सभी सेवाओं की सुविधा उपलब्ध है. ओरमांझी डीलरशीप 33000 वर्ग फीट में स्थित है. वहीं रांची डीलरशीप 3000 वर्ग फीट में बनायी गयी है. यहांं सर्विस देने के लिए 12 बेके (जनरल + बाडी) की सुविधा है. इसके लिए अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि डेटसन गाडि़यां 3.़27 लाख से शुरू है. वहीं निसान की गाडि़यां 4.44 लाख से शुरू है. कारों में आराम के साथ ही सुरक्षा का भी इंतजाम है. डेटसन की मॉडल गो (पांच सीटर) व गो प्लस (सात सीटर), निसान की माइक्रा एक्टिव, सन्नी, टेरेनो व जीटी 370 उपलब्ध है. शोरूम के उदघाटन के अवसर पर पहले दो ग्राहक शांति देवी व प्र ााद राय सिंघानिया, कमल सिंघानिया, बिमल सिंघानिया, प्रमोद सिंघानिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
टाइटन निसान का शोेरूम खुला
रांची. निसान मोटर्स इंडिया का शोरूम रांची में खुला. कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ओरमांझी के चकला स्थित टाइटन निसान शोरूम व मेन रोड के बागरॉय मार्केट स्थित डीलरशिप का उदघाटन किया. रांची मेें निसान व डटसन की कारें उपलब्ध हो सकेंगी. साथ की इनकी सर्विस भी अब रांची में ही सकेगी. कंपनी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement