17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सफोर्ड मेें ग्रेजुएशन सेरिमनी सह ग्रैंड पैरेंट्स डे

फोटो भी हैसंवाददाता, रांची ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जूनियर सेक्शन की ग्रेजुएशन सेरिमनी व ग्रैंड पैरेंट्स डे में बच्चों ने कई मनभावन कार्यक्रम पेश किये़ प्रेप के 181 सफल बच्चों को प्रमाण पत्र दिये गये़ दादा-दादी, नाना-नानियों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की़ इस मौके पर निदेशक डॉ एसबीपी मेहता ने कहा कि बच्चों […]

फोटो भी हैसंवाददाता, रांची ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जूनियर सेक्शन की ग्रेजुएशन सेरिमनी व ग्रैंड पैरेंट्स डे में बच्चों ने कई मनभावन कार्यक्रम पेश किये़ प्रेप के 181 सफल बच्चों को प्रमाण पत्र दिये गये़ दादा-दादी, नाना-नानियों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की़ इस मौके पर निदेशक डॉ एसबीपी मेहता ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार डालने में गै्रंड पैरेंट्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है़ प्राचार्या रश्मि बख्शी ने कहा कि वर्तमान में बुजुर्ग अभिभावकों व बच्चों के रिश्तों में दूरियां बढ़ रही हैं़ इसे सशक्त करने का दायित्व पूरे समाज का है़ बच्चों ने ‘ये तो सच है कि भगवान है…, छोटी सी आशा…, ये हौसला कैसे झुके…’ जैसे गीत- नृत्य के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ शिक्षिका रीना मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ इसके बाद अभिभावकों के लिए काउंसिलिंग व ओरिएंटेशन सेशन हुआ. मौके पर शिक्षक विकास रंजन, श्रावणी फौजदार, निशात परवीन, पूनम सिन्हा, मुनमुन देवघरिया, प्रियंका कुमारी, अंजलि दोहरे, रश्मि रानी, मिंटी हर्षिता व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें