एजेंसियां, कानपुरचंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट में 5.6 लाख रुपये वार्षिक तक के पैकेज पर नौकरियों के मौके मिले हैं. सीएसए के दो छात्रों को आदित्य बिड़ला ग्रुप की ओर से अब तक का सबसे बड़ा पांच लाख चौसठ हजार रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है. अन्य कंपनियों ने भी छात्रों को आर्कषण पैकेज पर नौकरी का प्रस्ताव किया है.सीएसए के मीडिया प्रभारी डा नौशाद खान ने एक बयान में बताया कि आदित्य बिड़ला ग्रुप की इंडोगल्फ फर्टिलाइजर कंपनी के अधिकारियों ने एमएससी (कृषि) के 14 छात्रों को छांट कर उनकी लिखित परीक्षा के बाद सात छात्रों को साक्षात्कार के लिये बुलाया. इनमें से दो छात्रों को पांच लाख 64 हजार के वार्षिक पैकेज पर चुना गया. इसके अलावा, एचसीएल फाउंडेशन की टीम ने में 84 छात्रों का साक्षात्कार लिया. इसमें बीएससी (कृषि), बीएससी (फारेस्टरी) और बीएसएसी हार्टिकल्चर के 13 छात्रों को तीन लाख रुपये वार्षिक के पैकेज पर लिया गया. मई के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की अनुषंगी कंपनी छात्रों के प्लेसमेंट के लिये कैम्पस आ रही हैं. यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के जरिये करीब दो दर्जन छात्रों का चयन करेंगी. उम्मीद है कि जल्द ही अन्य कंपनियां भी कैंपस साक्षात्कार के लिए आयेंगी.
सीएसए के छात्रों को साढ़े पांच लाख का पैकेज
एजेंसियां, कानपुरचंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट में 5.6 लाख रुपये वार्षिक तक के पैकेज पर नौकरियों के मौके मिले हैं. सीएसए के दो छात्रों को आदित्य बिड़ला ग्रुप की ओर से अब तक का सबसे बड़ा पांच लाख चौसठ हजार रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है. अन्य कंपनियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement