15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला नक्सली गिरफ्तार, पुलिस दल पर गोलीबारी

एजेंसियां, रायपुरछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की है. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने शनिवार को बताया कि जिले […]

एजेंसियां, रायपुरछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की है. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने शनिवार को बताया कि जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के मंगई टोला गांव मेंं पुलिस ने वारंटी नक्सली कमला धुर्वा (22) को गिरफ्तार कर लिया है. खुफिया सूचना पर पुलिस दल को मंगई टोला गांव भेजा गया. पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर कमला को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट और आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.इधर, राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुसवाड़ा शिविर से दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब रामाराम गांव के करीब पहुंचा, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुई. बाद में नक्सली वहां से भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें